भारत के स्टार तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) अपनी तेज रफ़्तार गेंदों के चलते अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। मगर अब पाकिस्तान के एक युवा तेज गेंदबाज जमान खान ने उमरान की तेज गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जमान का कहना है कि उमरान ने जितनी रफ्तार से आईपीएल (IPL) में गेंद डालकर रिकॉर्ड बनाया है, वो उस रिकॉर्ड को आगामी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में तोड़ देंगे।
21 साल के जमान ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा, “मैं पाकिस्तान सुपर लीग के इस संस्करण में उमरान मलिक के सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ दूंगा। आपको बता दें कि जमान खान ने अभी तक पाकिस्तान के लिए अपना डेब्यू नहीं किया है और केवल सात लिस्ट ए मुकाबले खेले हैं।
जमान ने अब तक 30 टी20 मैचों 8.26 की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 40 विकेट चटकाए हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पीएसएल 2022 में 18 विकेट लिए थे। इसके लिए उन्हें इमर्जिंग क्रिकटर ऑफ़ द सीजन भी चुना गया था। आगामी सीजन में वो लाहौर कलंदर्स की तरफ से खेलेंगे।
दूसरी तरफ उमरान मलिक की बात करें, तो वो भारत के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेल चुके हैं और बेहतरीन प्रदर्शन भी किया है। गौरतलब है कि आईपीएल में 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सबको चौंका दिया था। हाल ही में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी और भारत के लिए सबसे तेज गेंदबाज बनने की उपलब्धि अपने नाम की थी।