harmanpreet
हरमनप्रीत कौर ने टी20 आई में रचा इतिहास, तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

शुक्रवार को सैंट जॉर्ज पार्क में खेले गए आईसीसी विमेन टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women T20 World Cup 2023) के 14वें मुकाबले में भारतीय (Indian) टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भले ही नीली जर्सी वाली टीम को इस मैच में शिकस्त मिली हो, लेकिन मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम की कप्तानी कर रहीं दिग्गज क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.

यह भी पढ़ें – टॉप-5 खिलाड़ी, जिन्होंने भारत के लिए खेले हैं सबसे ज्यादा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले

दरअसल, हरमनप्रीत भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल में शिरकत करने वाली पहली क्रिकेटर बन गई हैं. उन्होंने इस मामले में भारतीय पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है.

कौर ने अभी तक 149 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जबकि रोहित ने 148 मैचों में शिरकत की है. इस फेहरिस्त में तीसरा नाम भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का है. उन्होंने अभी तक 115 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है.

यह भी पढ़ें – कोहली ने की सहवाग के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की ख़ास उपलब्धि हासिल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरमनप्रीत कौर ने साल 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20 आई पदार्पण किया था. दूसरी तरफ, रोहित की बात करें तो उन्होंने 2007 में अपना पहला टी20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था. गौरतलब है कि हरमनप्रीत टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी हैं.

हरमनप्रीत कौर कितने साल की हैं?

33

Leave a comment