ईशान किशन और शुभमन गिल
पूर्व भारतीय दिग्गज ने ईशान और शुभमन के लिए जारी की कड़ी चेतावनी, कहा 'सिर्फ छक्के लगाना आसान होता है'

रविवार को भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज का दूसरा मैच खेला गया, जिसे नीली जर्सी वाली टीम ने 6 विकेट से अपने नाम किया था। भले ही भारत यह मुकाबला जीत गया हो, लेकिन युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) अपनी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर दोनों खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन से बेहद निराश हैं।

41 साल के गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “टीम इंडिया की बैटिंग यूनिट स्पिन के खिलाफ संघर्ष करती नजर आ रही है। बड़े छक्के लगाना आसान है, लेकिन लगातार स्ट्राइक रोटेट करना अहम है। मुझे लगता है कि इन युवा बल्लेबाजों (शुभमन और ईशान) को जल्द सीखना चाहिए कि स्ट्राइक कैसे रोटेट करते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं यह देखकर हैरान हूं कि ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाने के बाद किस तरह से बल्लेबाजी की है। वह लगातार संघर्ष करते नजर आए हैं। सबको लगा था कि इस डबल सेंचुरी के बाद उसका ग्राफ ऊपर जाना शुरू हो जाएगा। उसे स्पिन को खेलने के लिए अभी काफी काम करना होगा, क्योंकि विरोधी टीम पहले छह ओवरों में उसके खिलाफ स्पिनरों से गेंदबाजी कराएगी। वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ शानदार तरीके से खेलता है, लेकिन स्पिन के खिलाफ वह जितना जल्दी खुद को सुधारेगा, उसके लिए उतना अच्छा होगा, खासकर टी20 फॉर्मेट में।”

जानकारी के लिए बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन 9 गेंदों में 11 रन बनाने के बाद माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर फिन एलन के हाथों कैच आउट हो गए। वहीं, ईशान 32 गेंदों पर 19 रन बनाकर रन आउट हुए थे।

भारतीय कप्तान ने किया देश का अपमान – VIDEO

YouTube video
ईशान किशन की उम्र कितनी है?

24 वर्ष।

Leave a comment