भारत (India) की पदक विजेता महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने और गिरफ्तार करने की मांग की है. इसके लिए पहलवान जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारी पहलवान विनेश फोगाट ने इस बात पर नाराजगी जताई थी कि पहलवानों के विरोध को लेकर भारतीय क्रिकेटरों की आखें तक नहीं उठ रही हैं. इसको लेकर कई क्रिकेटरों ने ट्वीट किया था. अब बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस हरकत को लेकर अपनी बात रखी है.
यह भी पढ़ें | टीम इंडिया को मिला जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट, पूर्व भारतीय गेंदबाज ने की जमकर तारीफ
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में सौरव गांगुली कहते हैं, “उन्हें अपनी लड़ाई लड़ने दीजिए. मुझे नहीं पता कि वहां क्या हो रहा है. मैं अभी अखबार से समाचार पढ़ रहा हूं. मैंने खेलों में एक चीज सीखी है कि आपको उन चीजों के बारे में बात नहीं करनी चाहिए, जिनके बारे में आप ज्यादा नहीं जानते हैं.”
सौरव ने आगे कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि यह मसला जल्द से जल्द सुलझ जाए. इन पहलवानों ने कई मेडल जीते हैं. मुझे उम्मीद है कि यह मसला जल्द ही सुलझ जाएगा.”
यह भी पढ़ें | Dinesh Karthik is the most irritating person: Rohit Sharma
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहलवान 23 अप्रैल से एक बार फिर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस को बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. दिल्ली पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है और पहलवानों को सुरक्षा भी मुहैया करायी गई है.