Team India

टीम इंडिया (Team India) के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पिछले कुछ समय से बढ़िया फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल 2023 में भी उनकी गेंदें बल्लेबाजों का जमकर इम्तिहान ले रही हैं। सिराज के इस अच्छे प्रदर्शन से पूर्व भारतीय स्टार तेज गेंदबाज आरपी सिंह (RP Singh) काफी प्रभावित हुए हैं और उन्होंने सिराज को जसप्रीत बुमराह का परफेक्ट रिप्लेसमेंट बताया है।

37 साल के आरपी सिंह ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, “निश्चित तौर पर मोहम्मद सिराज को बुमराह की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। मुझे तो ये भी लगता है कि अगर इसी तरह से उनका ग्राफ बढ़ता रहा तो फिर वो अगले मोहम्मद शमी हो सकते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं काफी लंबे समय से सिराज को फॉलो कर रहा हूं। जब उन्होंने भारतीय टीम को ज्वॉइन किया था, तब उनका ग्राफ काफी ज्यादा था और उसके बाद ये गिरने लगा। हालांकि, ये देखकर अच्छा लग रहा है कि उन्होंने इस बार काफी चीजों पर काम किया है।”

गौरतलब है कि मियां के नाम से मशहूर मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2023 में अब तक 9 मुकाबलों में 7.37 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 15 विकेट झटके हैं। दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज पर्पल केप की रेस में पांचवे स्थान पर है।

Rajasthan Royals vs Gujarat Titans Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video