sachin ganguly
सचिन तेंदुलकर ने बताया, कैसे मिली सौरव गांगुली को टीम इंडिया की कप्तानी?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को टीम इंडिया के स्टॉफ के साथ जोड़ने की बात कही है. हालांकि, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने यह साफ नहीं किया है कि वे उन्हें किस रोल में देखना चाहते हैं.

गांगुली ने बोरिया मजुमदार के साथ साक्षात्कार में कहा, “भविष्य में किसी भी समय सचिन तेंदुलकर भी भारतीय क्रिकेट के साथ होंगे. हमें इस पर काम करने की जरूरत है.”

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक ठोंकने वाले सचिन तेंदुलकर फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं, जहां वे मेंटोर की भूमिका निभा रहे हैं.

यह भी पढ़ें | 3 महान भारतीय क्रिकेटर्स, जिन्होंने कभी भी राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड नहीं जीता

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सचिन इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का सैकड़ा जड़ने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. इसके अलावा उन्होंने कई और बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज किए हैं. अगर सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम के साथ जुड़ते हैं तो उनके अनुभव से युवा खिलाड़ियों को ज़बरदस्त फायदा मिलेगा.

Leave a comment