MD Dhoni with T Natarajan's daughter
आपका दिल जीत लेगा महेंद्र सिंह धोनी और टी नटराजन की बेटी का यह क्यूट वीडियो, देखिए

शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल 2023 का 29वां मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। इस लो स्कोरिंग मुकाबले को सीएसके ने 7 विकेट से अपने नाम किया। मैच समाप्त होने के बाद मेजबान टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने सनराइजर्स हैदराबाद के धाकड़ तेज गेंदबाज टी नटराजन की बेटी हनविका (Hanvika) से खास मुलाकात की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से साझा किया गया है, जिसे एक घंटे के अंदर ही एक लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। वहीं, 18 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पसंद किया है और 3000 से अधिक बार इस वीडियो को रीट्वीट किया जा चुका है।

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि हनविका अपने पिता की गोद में हैं और धोनी उनके हाथ मिलाने और हाई-फाई करने की कोशिश कर रहे हैं। मगर मासूम हनविका धोनी ने हाल मिलाने से मना कर देती है। हालांकि, माही हार नहीं मानते हैं और बातचीत करके उसे मनाने की कोशिश कर रहे हैं।

मैच की बात करें, तो ऑरेंज आर्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 134-7 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में चेन्नई ने 18.4 ओवर में 3 विकेट गवां कर लक्ष्य हासिल कर लिया और इस सीजन की अपनी चौथी जीत दर्ज की।

MI vs PBKS Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video
टी नटराजन की पत्नी का नाम क्या है?

पवित्रा नटराजन.