गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आज यानी शुक्रवार को आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफ़ायर मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से भिड़ती हुई नज़र आएंगी। इस मैच को जीतने वाली टीम रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेलेगी।
गुजरात और मुंबई के बीच होने वाले क्वालीफ़ायर मैच शुरू होने भले ही कुछ समय शेष है, लेकिन इसका नतीजा पहले लीक हो गया है। दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स द्वारा बनाया गया आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स और और दूसरी तरफ फाइनलिस्ट 2 लिखा है।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि एक तरह महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर तो साफ़ तौर पर दिख रही, लेकिन दुसरे फाइनलिस्ट के तौर पर जो एक डमी तस्वीर दिखाई गई है, वो मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की तरह दिख रही है।
इस पोस्टर को लेकर क्रिकेट फैंस भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सचिव जय शाह पर निशाना साध कर रहे हैं। प्रशंसकों का मानना है कि जय शाह ने ही आईपीएल की स्क्रिप्ट लिखी है, जिसके मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 28 मई को आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि, ये फैंस का केवल अनुमान है। इस बात का कोई भी पुख्ता सबूत नहीं है।