शिखर धवन
शिखर धवन ने भारतीय टीम में अपने भविष्य को लेकर दिया बड़ा बयान

श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ आगामी घरेलू वनडे सीरीज के लिए बुधवार को भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया का ऐलान किया। इस टीम में दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को शामिल नहीं किया गया है। धवन ने 2022 में बतौर कप्तान कई वनडे सीरीज में भारत को जीत दिलाई, लेकिन उनके बल्ले से अधिक रन नहीं निकले हैं।

37 साल के शिखर धवन ने 2022 में कुल 22 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 74.21 के स्ट्राइक रेट से 688 रन बनाए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस दौरान 6 अर्धशतक लगाए।

धवन को वनडे टीम में नहीं चुने जाने पर फैंस काफी निराश हैं और सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक ट्वीटर यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि भारतीय जर्सी में शिखर धवन का करियर समाप्त हो चुका है। आप भी पढ़िए –

गौरतलब है कि वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका और भारत के बीच तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज भी खेली जाएगी। पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई में, जबकि दूसरा 5 जनवरी को पुणे और तीसरा और अंतिम टी20 आई 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा।

वनडे सीरीज की बात करें, तो पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी, दूसरा 12 जनवरी को कोलकाता और तीसरा और अंतिम ओडीआई 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

3 भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए विलेन बने KL राहुल – VIDEO

YouTube video
शिखर धवन ने ODI में कितने शतक लगाए हैं?

17 शतक

Leave a comment