इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के ऑक्शन में अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने अपना बेस प्राइज़ 1 करोड़ रूपए रखा था। मगर उन्हें खरीदने में किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। अब नबी ने अपने हालिया इंटरव्यू में इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर कई बड़े बयान दिए हैं।
37 साल के मोहम्मद नबी ने स्पोर्ट्स यारी के साथ खास बातचीत करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपने अनुभव को साझा किया है। उन्होंने कहा, “2017, 2018 और 2019 में एसआरएच की टीम बेस्ट थी। मगर इसके बाद टीम का कोचिंग स्टाफ और प्लेइंग कॉम्बिनेशन सब कुछ बदल गया। खिलाड़ी उनके (SRH ) के साथ खेलना नहीं चाहते थे। टीम का पूरा माहौल खराब हो गया था।”
उन्होंने आगे कहा, “राशिद खान एसआरएच के लिए एक ब्रांड की तरह थे, लेकिन उन्होंने उसे भी जाने दिया। इसके अलावा भी उन्होंने अपने कई सारे टॉप प्लेयर्स को छोड़ दिया। “
इसके अलाव नबी ने महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेठ कप्तान बताया। वहीं, उन्होंने आईपीएल का बेस्ट बल्लेबाज जोस बटलर को और बेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बताया। साथ ही अफगानिस्तान के ऑलराउंडर ने ईशान किशन को भविष्य का बड़ा खिलाड़ी करार दिया है।
3 भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए विलेन बने KL राहुल – VIDEO
41 वर्ष।