डब्ल्यूपीएल 2023
IPL और WPL के रोमांच में लगेगा तड़का, बीसीसीआई ने लागू किया नया नियम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में एक नया नियम पेश किया है। इसके तहत डिसिजन रिव्यू सिस्टम (DRS) को एक्सपेंड किया गया है और अब खिलाड़ियों को ऑन फील्ड नो-बॉल और वाइड बॉल के लिए भी डीआरएस इस्तेमाल करने की अनुमति मिल गई है। यह नियम आईपीएल 2023 में भी देखने को मिलेगा।

नियम के मुताबिक, “एक खिलाड़ी रिव्यू की मांग के लिए निर्धारित समय समाप्त होने से पहले ऑन-फील्ड अंपायरों द्वारा लिए गए किसी भी निर्णय की समीक्षा का अनुरोध कर सकता है कि बल्लेबाज आउट है या नहीं। साथ ही खिलाड़ी को मैदानी अंपायरों द्वारा वाइड या नो-बॉल के संबंध में लिए गए किसी भी निर्णय की समीक्षा करने के अनुरोध की अनुमति दी जा सकती है।”

गौरतलब है डब्ल्यूपीएल में इस नियम का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है। मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेले गए टूर्नामेंट के पहले ही मैच में इस नियम की उपयोगिता साबित हो गई थी। दरअसल, मुंबई की स्पिनर सायका इशाक की एक डिलीवरी को मैदानी अंपायर ने लेग साइड से वाइड करार दिया था, लेकिन मुंबई ने डीआरएस का उपयोग करते हुए फैसले की समीक्षा की अपील की और थर्ड अंपायर ने इस फैसले को पलट दिया, क्योंकि गेंद बल्लेबाज के दस्ताने को छूकर गई थी।

वहीं, रविवार को खेले गए दिन के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने भी इस तरह का एक रिव्यू लिया। उन्होंने मेगन शुट की एक फुल टॉस गेंद पर चौका जड़ा था। उन्हें लगा कि गेंद नो-बॉल होनी चाहिए थी और ऑन-फील्ड अंपायरों ने हाईट की नो-बॉल नहीं दी, तो रोड्रिग्स ने डीआरएस का उपयोग किया। हालांकि, थर्ड अंपायर का फैसला भी उनके हक़ में नहीं गया।

कोहली का सपना पूरा करेगी स्मृति की RCB ? – VIDEO

YouTube video
आईपीएल का पहला संस्करण कब खेला गया था?

2008 में

Leave a comment