पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार को पुष्टि की है कि इंग्लैंड (England) 20 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कराची और लाहौर में सात टी20 मैच खेलेगा, जो 17 साल में देश की उनकी पहली यात्रा होगी. नेशनल स्टेडियम कराची 20, 22, 23 और 25 सितंबर को मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि शेष तीन मैच 28, 30 सितंबर और 2 अक्टूबर को गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे.
दूसरे नंबर की टीम के खिलाफ टी20 सीरीज से पाकिस्तान का अंतर्राष्ट्रीय सत्र शुरू होगा. इंग्लैंड के खिलाफ सितंबर और दिसंबर के मैचों के बाद, पाकिस्तान दो बार न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा, पहले दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों के लिए दिसंबर/जनवरी में और फिर अप्रैल में पांच एकदिवसीय और पांच टी20 आई के लिए.
यह भी पढ़ें – दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, आयरलैंड के विरुद्ध T20I सीरीज से बाहर हुआ दिग्गज पेसर!
पीसीबी निदेशक जाकिर खान ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, “हम कराची और लाहौर में सात टी20 आई के लिए इंग्लैंड की मेजबानी की पुष्टि करने के लिए पूरी तरह से खुश हैं. इंग्लैंड काफी मजबूत टीम है. उन्हें पाकिस्तान में ICC पुरुष T20 विश्व कप की अगुवाई में सबसे छोटा प्रारूप खेलने से टीम प्रबंधन को अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में मदद मिलेगी.”
Q. इंग्लैंड की टीम कितने साल बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी?
A. 17