ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ जीत की सेंचुरी से सिर्फ एक कदम दूर टीम इंडिया

टीम इंडिया (Team India) गुरुवार को इंग्लैंड (England) के खिलाफ तीन एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मैच खेलने लॉर्ड्स के मैदान पर उतरेगी। इस दौरान भारतीय टीम अंग्रेज़ों के खिलाफ अपना एक स्पेशल शतक पूरा कर सकती है। भारत को यह खास रिकॉर्ड बनाने के लिए सीरीज के बचे हुए दोनों मुकाबलों में से किसी एक मैच को जीतना होगा।

दरअसल, टीम इंडिया ने अभी तक इंग्लैंड को 99 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में मात दी है और उसे अपना जीत का शतक पूरा करने के लिए महज़ एक मुकाबला और जीतना है। भारत ने इंग्लिश टीम को 56 एकदिवसीय, 22 टी20 आई और 31 टेस्ट मैचों में हराया है।

वहीं, अंग्रेज़ों की बात करें तो उन्होंने भारत को 50 टेस्ट, 43 वनडे और 10 टी20 आई मुकाबलों में पटखनी दी है और वे टीम इंडिया के खिलाफ जीत का शतक पूरा कर चुके हैं। ऐसे में अब हिसाब बराबर करने की बारी भारतीय टीम की है।

यह भी पढ़ें |

यह रिकॉर्ड बनाने के लिए भारत को इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए दोनों वनडे मुकाबलों में से किसी एक को जीतना होगा। सीरीज में 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया अगर ऐसा कर लेती है तो रिकॉर्ड के साथ-साथ वो सीरीज भी अपने नाम कर लेगी।

Q. भारत और इंग्लैंड के बीच कितने एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं?


A.104 (13 जुलाई 2022 तक)

Leave a comment