इंग्लैंड (England) और भारत (India) की मौजूदा वनडे सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है. गुरूवार को लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 100 रनों से हराकर तीन मुकाबलों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. इससे पहले नीली जर्सी वाली टीम ने मेजबानों को ओवल में आयोजित हुए पहले वनडे में 10 विकेट से हराया था.
अब श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मैच रविवार को मैनचेस्टर में खेला जाएगा, जो दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होगा. इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम सीरीज को 2-1 से अपने कब्ज़े में ले लेगी.
दोनों टीमों के बीच अब सीरीज का तीसरा मैच कब और कहां खेला जाएगा आइये जानते हैं-
भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा वनडे मैच 17 जुलाई रविवार को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा वनडे मैच?
भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा वनडे मैच एमिरेट्स ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जाएगा.
भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा वनडे मैच कितने बजे शुरू जाएगा?
भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा.
कौन से टीवी चैनल भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरे वनडे मैच का प्रसारण करेंगे?
भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरे वनडे मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरे वनडे मैच SonyLiv पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
यह भी पढ़ें – ‘Final’ वनडे मैच में अंग्रेजों को ‘हार के जाल में’ फांसने के लिए कप्तान रोहित ने बनाई ख़ास रणनीति