Virat Kohli
Asia Cup 2022: इंज़माम उल हक ने की विराट कोहली की बल्लेबाजी की कड़ी आलोचना

दुनियाभर के क्रिकेट फैंस 28 अगस्त को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह (Yasir Shah) ने अपनी टीम को कड़ी चेतावनी दी है। शाह का कहना है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली (Virat Kohli)को पाकिस्तानी टीम हल्के में लेने की गलती न करें, क्योंकि कोहली कभी भी फॉर्म में लौट सकते हैं।

36 साल के गेंदबाज ने पाकटीवी डॉट टीवी (pktv.TV) के साथ बातचीत करते हुए कहा, “विराट कोहली का सामना करना बिल्कुल भी आसान न समझें। हां, वे फॉर्म में नहीं हैं और रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन वह एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं और कभी भी फॉर्म में लौट सकते हैं।”

बता दें कि वर्तमान समय में विराट कोहली बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। उनके बल्ले से पिछले लगभग तीन सालों से एक भी शतक नहीं निकला है। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भी विराट ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था। इंग्लिश टीम के खिलाफ एक टेस्ट, दो वनडे और दो टी20 आई मुकाबलों में खेलते हुए भारतीय दिग्गज बल्लेबाज ने एक बार भी 20 से अधिक रनों की पारी नहीं खेली थी।

हालांकि, 33 वर्षीय बल्लेबाज को वेस्टइंडीज और फिर ज़िम्बाब्वे दौरे से ब्रेक दिया गया है। ऐसे में तमाम भारतीय फैंस को उम्मीदें होंगी कि 28 अगस्त को विराट तरोताजा होकर पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेंगे और टीम इंडिया के लिए मैच जीताऊ पारी खेलेंगे।

Q. विराट कोहली ने आखिर इंटरनेशनल शतक कब लगाया था?

A. नवंबर 2019

Leave a comment