बुधवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का मैच नंबर 63 खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले को मेजबान टीम ने 5 रन से अपने नाम किया। इसी मैच के दौरान स्टैंड्स पर एक हैरान कर देने वाले नजारा भी देखने को मिला, जब लखनऊ के फैंस नवीन उल हक़ (Naveen ul Haq) को विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम से चिढ़ाते हुए दिखाई दिए।
दरअसल, नवीन जब गेंदबाजी करने आए, तो पूरे स्टेडियम में ‘कोहली – कोहली’ नाम का नारा गूंजने लगा। हालांकि, अफगानिस्तान के गेंदबाज ने अच्छी बॉलिंग की, लेकिन पारी के पांचवें ओवर में मुंबई के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नवीन के खिलाफ एक बेहतरीन शॉट खेलते हुए जबरदस्त छक्का जड़ा।
हिटमैन के इस छक्के के बाद स्टेडियम में ‘कोहली – कोहली’ नाम का शोर और तेज हो गया। हैरानी की बात यह है कि लखनऊ के फैंस अपने ही टीम के गेंदबाज को ट्रोल कर रहे थे।
आपको याद दिला दें कि 1 मई को इसी मैदान पर एलएसजी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला गया था। मैच के दौरान नवीन उल हक़ और विराट कोहली के बीच जमकर जुबानी जंग देखने को मिली थी। इतना ही नहीं मैच समाप्त होने के बाद नवीन विराट कोहली का हाथ भी झटकते हुए नजर आए थे।