इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडन मार्करम (Aiden Markram) आईपीएल 2023 के दौरान एसआरएच का नेतृत्व करते नजर आएंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए मार्करम को कप्तान बनाने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि ‘साउथ अफ्रीका 20 लीग’ के पहले सीजन में एडन मार्करम के नेतृत्व में सनराइजर्स ईस्टर्न केप चैंपियन बनी है।
फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन से पहले नियमित कप्तान केन विलियमसन को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद मयंक अग्रवाल, एडन मार्करम और भुवनेश्वर कुमार कप्तानी के दावेदार के रूप में सामने आए थे। हालांकि, फ्रेंचाइजी ने मार्करम पर विश्वास जताया और उन्हें टीम की कमान संभालने की जिम्मेदारी दी है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 का कार्यक्रम जारी हो चुका है। 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। वहीं, फाइनल मैच 28 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
KL राहुल ने मचवा दिया बवाल – VIDEO
गुजरात टाइटंस