mumbai indians
दक्षिण अफ्रीका के लिए विश्व कप में खेलेगा रोहित शर्मा की टीम का एबी डी विलियर्स

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) मौजूदा समय में अपनी बल्लेबाजी का पूरे विश्व में लोहा मनवा रहे हैं. 19 वर्षीय ने मंगलवार को SA20 लीग में एमआई केपटाउन के लिए खेलते हुए पार्ल रॉयल्स के खिलाफ 41 गेंदों में नाबाद 70* रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 4 चौके शामिल थे. इतना ही नहीं, पिछले साल अक्टूबर में ब्रेविस ने फ्री स्टेट नाइट्स के खिलाफ एक टी20 चैलेंज मैच में नॉर्थ टाइटन्स के लिए 57 गेंदों (13 छक्के, 13 चौके) में 162 रन ठोंक डाले. ब्रेविस की बल्लेबाजी शैली पूर्व दिग्गज एबी डी विलियर्स से मिलती है. ऐसे में उन्हें जूनियर एबी और बैबी एबी के नाम से भी जाना जाता है. ब्रेविस गेंद पर टूटकर प्रहार करते हैं.

वहीं, दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट (CSA) चयनकर्ताओं के संयोजक विक्टर एमसांग का कहना है कि ब्रेविस ने अपने छोटे से करियर में अब तक जो हासिल किया है, उसे ‘अनदेखा करना असंभव’ है.

एमसांग ने न्यूज-24 से बातचीत करते हुए कहा, “उन्होंने जो किया है उसे नजरअंदाज करना असंभव है, जब कोई अंडर-19 विश्व कप में जाता है और शानदार प्रदर्शन करता है (6 पारियों में रिकॉर्ड 506 रन), तो उनके प्रदर्शन को नज़रअंदाज़ करना सही नहीं होगा.”

उन्होंने आगे कहा, “उनके (ब्रेविस) बारे में एक बात यह है कि कम उम्र में ही उन्हें बड़ी प्रतियोगिताओं का सामना करना पड़ा है, जो उनके विकास के लिए बहुत अच्छा है. उन्होंने कुछ अच्छी पारियों के साथ IPL की अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह अभी 19 साल के हैं.”

उन्होंने कहा, “वह रेड-बॉल क्रिकेट में कहां बल्लेबाजी करेंगे? बतौर चयनकर्ता हमारे लिए खिलाडिय़ों को चुनना आसान होता है, लेकिन यह अगले कोच की सोच और उनके खेलने की शैली पर भी निर्भर करता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप उन्हें कहां फिट देखते हैं.”

यह भी पढ़ें – IPL 2022: डेवाल्ड ब्रेविस ने बताया, उन्हें विराट कोहली और एमएस धोनी से मिलकर कैसा लगा था?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्रेविस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते हैं. ऐसे में आगामी सीजन में इस टीम को उनके ऊपर बहुत उम्मीदें होंगी.

Also Read: | He carried the weight of a nation for 20 years -Joe Root reserves special praise for his idol Sachin Tendulkar

वहीं, दक्षिण अफ्रीका का अगला टी20 आई असाइनमेंट इस साल मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू श्रृंखला है. उम्मीद जताई जा रही है कि ब्रेविस को पहली बार टी20 आई टीम में जगह मिलेगी. इतना ही नहीं, क्रिकेट के जानकार यह भी भरोसा जता रहे हैं कि जूनियर डी विलियर्स साल 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम का प्रतिनिधित्व करते नज़र आएंगे.

YouTube video

वीडियो – 600 से ज्यादा घंटो तक क्रीज़ पर टिके हैं 5 बल्लेबाज़

डेवाल्ड ब्रेविस कितने साल के हैं?

19

Leave a comment