क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने 2023-24 के आगामी सत्र के लिए केंद्रीय अनुबंधों की घोषणा कर दी है. ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, ब्योर्न फोर्टुइन, सिसंडा मगाला और रियान रिकलटन, पांच नए खिलाड़ियों को सूची में जोड़ा गया है.
विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन फिर से अपना अनुबंध पाने में कामयाब रहे हैं. उनके अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल की भी अनुबंध सूची में वापसी हुई है. पिछले वर्ष के विपरीत, अनुबंध सूची 16 से बढ़ाकर 20 कर दी गई है.
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि दिग्गज बल्लेबाज रिली रोसो को अनुबंद सूची से बाहर कर दिया गया है, जबकि माना जा रहा था कि पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस फिर से राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकते हैं, लेकिन वे भी सीएसए की इस सूची में शामिल नहीं हैं.
दक्षिण अफ्रीका पुरुषों की अनुबंध सूची इस प्रकार है:
टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, डीन एल्गर, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को यान्सेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्खिया, वेन पार्नेल, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, रियान रिकेलटन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डर डूसैन.
यह भी पढ़ें | Watch: MS Dhoni rewinds the clock, smashes huge sixes in the training ground
20