williamson mitchell
टी20 विश्व कप से पहले कीवी टीम को लगा बड़ा झटका, बड़ा खिलाड़ी हुआ चोटिल

न्यूजीलैंड (New Zealand) के स्टार क्रिकेटर डेरिल मिचेल (Darrell Mitchell) हाल ही में अभ्यास करने के दौरान चोटिल हो गए हैं. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उनके हाथ की उंगली में फ्रैक्चर हो गया है, जिसके चलते वे त्रिकोणीय सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.

मौजूदा समय में न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच ट्राई-सीरीज खेली जा रही है. ब्लैक कैप्स के फिजियो थियो कपाकौलकिस ने मिचेल की चोट की पुष्टि करते हुए बताया है कि उन्हें इससे उबरने में लगभग दो सप्ताह का समय लग सकता है.

वहीं, कोच गैरी स्टीड भी हरफनमौला खिलाड़ी के चोटिल होने से काफी निराश हैं. 50 साल के गैरी स्टीड ने कहा, “यह काफी निराशाजनक है कि डेरिल चोटिल हो गया है. वो हमारी टी20 टीम का एहम हिस्सा है. हमें पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में उनकी कमी खलेगी.” 

Q. डेरिल मिचेल कौन सी टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं?

A. न्यूजीलैंड

यह भी पढ़ें – 5 कारण, जिनके चलते टीम इंडिया को ICC टी20 विश्व कप 2022 के खिताब को जीतना चाहिए

इन 5 बल्लेबाजों ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ जड़े है सबसे ज्यादा रन

YouTube video

Leave a comment