NZ vs SL
रन आउट होने के बावजूद पवेलियन नहीं लौटा बल्लेबाज, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

न्यूजीलैंड (New Zealand) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच खेली जा रही तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मैच मेजबानों ने 198 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया। इस मुकाबले के दौरान मैदान पर एक अजीबो गरीब घटना देखने को मिली, जब एक बल्लेबाज रन आउट होने के बावजूद बेल्स की खराब बैटरी के कारण आउट करार नहीं दिया गया।

दरअसल, यह वाकिया श्रीलंकाई पारी के 18वें ओवर का है। टिकनर की चौथी गेंद पर करुणारत्ने ने मिड विकेट की ओर शॉट खेलकर दो रन लेने की कोशिश की, लेकिन कीवी टीम के मुस्तैद क्षेत्ररक्षकों ने यह काम काफी मुश्किल कर दिया। करुणारत्ने दूसरे रन के लिए दौड़ रहे थे, मगर जब तक वह वापस नॉट स्ट्राइकर एंड पर आते, टिकनर ने उन्हें रन आउट कर किया।

मामला करीबी लग रहा था, तो ग्राउंड अंपायर ने तुरंत इसका फैसला थर्ड अंपायर के पास भेज दिया। रिप्ले में साफ़ – साफ़ दिख रहा है कि गेंद विकेट पर लगाने से पहले करुणारत्ने क्रीज के अंदर नहीं आ पाए थे, मगर तब तक बेल्स की लाइट भी नहीं जली थी, जिस वजह से करुणारत्ने को नॉट आउट करार दिया गया।

मैच की बात करें, तो ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए इस मुकाबले में मेजबानों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में श्रीलंकाई टीम 19.5 ओवर में महज 76 रनों पर ढेर हो गई। श्रीलंका का कोई बल्लेबाज इस दौरान 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।

IPL के फाइनल में सबसे पहले पहुंचेगी RCB – VIDEO

YouTube video

Leave a comment