सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर के बयान पर आग बबूला हुआ भारतीय खिलाड़ी, अपनी फिटनेस पर दी सफाई

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने हाल ही में युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की फिटनेस पर टिप्पणी की थी। अब सरफराज ने गावस्कर के कमेंट पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वो खुद की फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं और जितना हो सके अपने आपको फिट रखने की कोशिश करते हैं।

दरअसल, 73 साल के सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत करते हुए कहा था, “अगर आप केवल स्लिम लोगों को ढूंढ रहे हैं, तो फिर फैशन शो में चले जाइए और किसी मॉडल को ले आइए और उनके हाथ में गेंद और बल्ला पकड़ा दीजिए। इस तरह से क्रिकेट नहीं चलता है। आपके पास हर बॉडी साइज वाले क्रिकेटर होते हैं। आप साइज नहीं, बल्कि परफॉर्मेंस को देखिए। सरफराज शतक बनाने के बाद फील्ड से बाहर नहीं चले जाते हैं। वो दोबारा मैदान में आते हैं और इससे पता चलता है कि वो फिट हैं।”

गावस्कर के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सरफराज ने स्पोर्ट्स यारी के साथ बातचीत करते हुए कहा, “मुझे कुछ दिन पहले ही इस बयान के बारे में पता चला। मैं इतना कहूंगा कि फिटनेस जरूरी होता है और मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता हूं।”

उन्होंने अपनी फिटनेस का उदाहरण देते हुए आगे कहा, “जब हमारा आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच खत्म हुआ था, तो मैं रात में 2 बजे घर पहुंचा था और सुबह 5 बजे दोबारा ग्राउंड में चला गया था। ग्राउंड में मेरा फिटनेस काफी शानदार है। हम जो हो सकता है, वो अपनी तरफ से करते हैं।”

IPL के फाइनल में सबसे पहले पहुंचेगी RCB – VIDEO

YouTube video
आईपीएल 2023 का पहला मैच कब खेला जाएगा?

31 मार्च।

Leave a comment