केएल राहुल
BAN vs IND: बांग्लादेश के खिलाफ अपने खराब प्रदर्शन को लेकर क्या बोले केएल राहुल?

टीम इंडिया (India) ने हाल ही में संपन्न दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश (Bangladesh) का सूपड़ा साफ कर दिया. हालांकि, कार्यवाहक कप्तान और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने बल्ले से कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया. उन्होंने सीरीज में 14.25 के एवरेज से महज 57 रन बनाए. इस दौरान चार पारियों में राहुल के स्कोर (22, 23, 10 और 2 रन) रहे. इसके बाद उन्होंने माना कि वे इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए.

सीरीज जीतने के बाद केएल राहुल ने कहा, “टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए थोड़ा समय लगता है. इस स्तर पर खेलना और तीनों प्रारूपों में खेलना एक चुनौती है. आप कितनी जल्दी तीनों प्रारूप के अनुकूल हो सकते हैं. यह एक चुनौती है.”

यह भी पढ़ें – BAN vs IND: पुजारा ने बताया, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कैसे बना पाए इतने रन?

उन्होंने आगे कहा, “यही उत्साह है और इस श्रृंखला में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. मैं इसे स्वीकार करता हूं, क्योंकि मैंने अपनी पूरी कोशिश की और यह काम नहीं किया, लेकिन मैं हमेशा इस बात का इंतजार करता हूं कि अगली बार मैं क्या बेहतर कर सकता हूं.”

राहुल ने कहा, “आपको आगे बढ़ते रहना है और अपने कौशल के माध्यम से बेहतर होने की कोशिश करते रहना है, जब आप तीनों प्रारूप खेलते हैं, तो व्यक्तिगत रूप से एक प्रारूप से दूसरे प्रारूप में जाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. मैंने पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें केएल राहुल पिछले कुछ महीनों से बड़ी पारी खेलने में असफल रहे हैं. ऐसे में उनकी कड़ी आलोचना हो रही है.

वीडियो – स्टोक्स और ग्रीन ने बढ़ाई अपनी टीम की टेंशन

YouTube video
केएल राहुल कितने साल के हैं?

30

Leave a comment