चेतेश्वर पुजारा
IND vs AUS: चेतेश्वर पुजारा ने बताया, क्या है उनका सबसे बड़ा सपना?

दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में भारतीय (Indian) टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. पुजारा ने श्रृंखला में एक शतक और एक अर्धशतक सहित 192 रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 2-0 से पराजित किया. वहीं, चेतेश्वर को उनके ज़बरदस्त प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज ने अपनी सफलता का श्रेय प्रथम श्रेणी क्रिकेट को दिया. उन्होंने उल्लेख किया कि वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हुए अपने खेल पर गहनता से काम कर रहे थे. साथ ही पुजारा ने बांग्लादेश के विरुद्ध टेस्ट सीरीज को प्रतिस्पर्धी बताया.

34 साल के चेतेश्वर पुजारा ने कहा, “यह एक शानदार प्रतिस्पर्धी श्रृंखला रही है. मैं अपने खेल पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं. मैंने काफी प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला और फिर अपने खेल पर काफी काम किया, जिससे मुझे ये रन बनाने में मदद मिली.”

यह भी पढ़ें – BAN vs IND: चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में मचाई तबाही, ठोंका सबसे तेज़ शतक

उन्होंने आगे कहा, “कभी-कभी टेस्ट मैचों के बीच पर्याप्त अंतराल होता है, इससे आपको तैयारी करने में मदद मिलती है. मुझे लगता है कि सुधार के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना वास्तव में महत्वपूर्ण है. आपको मानसिक रूप से तैयार रहने की आवश्यकता है और मेरा मानना है कि यदि आप मानसिक रूप से मजबूत हैं और अच्छी तैयारी करते हैं, तो अच्छा होगा.”

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन पुजारा ने दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा था. उन्होंने 130 गेंदों में 102* रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके शामिल थे. भारतीय बल्लेबाज ने लगभग 4 साल बाद शतक बनाया था. उनका यह सैकड़ा 52 पारियों के बाद आया. इतना ही नहीं, उनके टेस्ट करियर का यह सबसे तेज शतक भी था. इससे पहले उन्होंने पिछला टेस्ट शतक जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था, तब चेतेश्वर ने सिडनी टेस्ट में 193 रन की पारी खेली थी.

वीडियो – IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी खुद की टीम पर पड़े भारी

YouTube video
चेतेश्वर पुजारा कितने साल के हैं?

34

Leave a comment