indian cricket team
BAN vs IND: भारत ने बांग्लादेश का टेस्ट सीरीज में किया क्लीन स्वीप, दूसरे मैच में 3 विकेट से हराया

ढाका के शेर ए बांगला स्टेडियम में खेले गए दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में भारत (India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 3 विकेट से पराजित कर दिया. इसी के साथ ही मेहमानों ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया.

बांग्लादेश ने भारतीय टीम के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में मेहमानों ने एक समय अपने 7 विकेट महज 74 रनों पर ही गंवा दिए थे, लेकिन बाद में दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (42) और स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (29) ने आठवें विकेट के लिए 71* रनों की अटूट साझेदारी निभाई और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया.

बांग्लादेश की तरफ से स्टार स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने दूसरी पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हौल लिया. हालांकि, वे अपनी टीम की हार को नहीं टाल पाए. उनके अलावा शाकिब अल हसन ने दो विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें – टॉप-5 खिलाड़ी, जिनके नाम टेस्ट में सबसे तेज 3000 रन और 400 विकेट का डबल है

मैच की बात करें, तो बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 227 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके बाद टीम इंडिया की पहली पारी 314 रनों पर सिमट गई और मेहमानों को 87 रनों की लीड हासिल हुई. वहीं, मेजबानों ने अपनी दूसरी पारी में संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बनाए.

भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जबकि धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा प्लेयर ऑफ द सीरीज बने.

YouTube video

वीडियो – IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी खुद की टीम पर पड़े भारी

भारत ने बांग्लादेश को कितने विकेट से हराया है?

3

Leave a comment