बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) भारत में खेली जाएगी। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया के लिए यह श्रृंखला जीतना बेहद आवश्यक है। मगर कंगारू टीम ने इस दौरे के लिए ऐसी टीम बनाई है, जिसे हराना मेजबानों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।
ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में तेज गेंदबाजों के स्थान पर स्पिन गेंदबाजों को अधिक महत्व दिया गया है। मेहमान टीम चार स्पिन गेंदबाजों के साथ भारत आएगी, जिसमें टॉड मर्फी का यह पहला इंटरनेशनल दौरा होगा। इसके अलावा टीम में 6 तेज गेंदबाज भी हैं। इस स्क्वॉड में पीटर हैंड्सकॉम्ब की वापसी हुई है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। यह चारों टेस्ट मैच नागपुर, दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में होंगे। वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को 4 में से 3 मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे।
भारत दौरे के लिए चयनित ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम इस प्रकार है –
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियॉन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, मिचेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन और डेविड वॉर्नर।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का तय कार्यक्रम इस प्रकार है –
पहला टेस्ट : 9 – 13 फरवरी
दूसरा टेस्ट : 17 – 21 फरवरी
तीसरा टेस्ट : 1 – 5 मार्च
चौथा टेस्ट : 9 – 13 मार्च
BCCI और रोहित के बीच बिगड़े हालात – VIDEO
न्यूजीलैंड