australian cricket team (1)
AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए किया प्लेइंग XI का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सोमवार से मेलबर्न के क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जाने वाले तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. कंगारुओं ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. उन्होंने बॉक्सिंग-डे टेस्ट में भी पहले मुकाबले वाली टीम ही उतारने का फैसला किया है.

कयास लगाए जा रहे थे कि दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड दूसरे मैच में खेलेंगे, लेकिन कप्तान पेट कमिंस ने संवाददाताओं को बताया कि वे पूरी तरह से फिट नहीं हैं और उनकी जगह स्कॉट बोलैंड टीम में बने रहेंगे.

यह भी पढ़ें – टॉप-5 खिलाड़ी, जिनके नाम टेस्ट में सबसे तेज 3000 रन और 400 विकेट का डबल है

ऑस्ट्रेलिया की प्‍लेइंग इलेवन इस प्रकार है-

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन ल्योन, स्कॉट बोलैंड.

आपकी जानकारी के लिए बता दें के ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. ब्रिसबेन में खेला गया यह मैच महज दो ही दिनों में समाप्त हो गया था. इसके बाद गाबा की पिच की कड़ी मज़म्मत हुई.

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच कहा खेला जाएगा?

ब्रिसबेन में

Leave a comment