dean elgar
बल्लेबाजी में फ्लॉप, ऑस्ट्रेलिया में शर्मनाक हार… फिर भी टीम की कप्तानी छोड़ने को तैयार नहीं एल्गर

दक्षिण अफ्रीकी (South Africa) टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ हाल ही में तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है. अब प्रोटियाज टीम को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ अपने बाकी बचे दो टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसमें उन्हें हर हाल में जीतना होगा, क्योंकि कंगारुओं के खिलाफ हार के बाद आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 की तालिका में कप्तान डीन एल्गर की टीम की कुर्सी कमजोर होती नज़र आ रही है.

फिलहाल, वे 13 टेस्ट में 6 हार और उतनी ही जीत के साथ 48.72 पीसीटी के साथ चौथे स्थान पर हैं और उनकी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कम ही दिखाई दे रही हैं. ऐसे में एल्गर ने टेस्ट सीरीज हार के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने खराब प्रदर्शन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है. बाएं हाथ के ओपनर ने यह भी कहा कि वे कप्तानी आगे भी जारी रखेंगे.

यह भी पढ़ें – सिडनी टेस्ट में पैट कमिंस ने नहीं बनाने दिया था दोहरा शतक, अब उस्मान ख्वाजा ने कही बड़ी बात

35 साल के एल्गर ने सिडनी में प्रेस वार्ता में कहा, “हमें अब दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं और उसके बाद थोड़ा समय मैं गली क्रिकेट को दूंगा. उसके बाद ही थोड़ा दबाव मेरे ऊपर से हटेगा, लेकिन मुझे दबाव में खेलना काफी पसंद है. अगर मैं अभी रन जड़ने शुरू कर दूं, तब कप्तानी को आगे जारी रखना मेरे लिए काफी आसान हो जाएगा, लेकिन आपको खुद से भी कुछ सवाल पूछना चाहिए.”

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने लचर प्रदर्शन को लेकर कहा, “मुझे यह देखकर काफी बुरा लगा कि मैं पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाया. ऐसा लग रहा था कि मैं अपने आप को ही आउट करना चाह रहा हूं. टेस्ट क्रिकेट में काफी खराब प्रदर्शन था. मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, लेकिन कभी-कभी कुछ चीजें आपके पक्ष में नहीं रहती हैं.”

Also Read – ’12 Years Ago On This Day Greatest of All Time Joined Mumbai Indians & The Rest is History’

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2021 के मध्य में कप्तानी संभालने के बाद से एल्गर ने अपनी पिछली 10 पारियों में कोई भी शतक नहीं लगाया है. इस दौरान उन्होंने लगभग 28 की औसत से रन बनाए हैं और उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 36 रन रहा है.

वीडियो – 4 खिलाड़ियों की चोट ने IPL में बजाई खतरे की घंटी

YouTube video
डीन एल्गर कितने साल के हैं?

35

Leave a comment