उस्मान ख्वाजा और पैट कमिंस
सिडनी टेस्ट में कमिंस ने नहीं बनाने दिया था दोहरा शतक, अब उस्मान ख्वाजा ने कही बड़ी बात

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच सिडनी के क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेला गया तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच ड्रॉ रहा. इस मैच में कंगारू सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) पहली पारी में 195* रन के व्यक्तिगत स्कोर पर नाबाद थे, तब ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी. ऐसे में उस्मान के पास अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाने का मौका था, लेकिन वे चूक गए. इसके बाद फैंस ने कमिंस की कड़ी आलोचना की थी. अब ख्वाजा ने मैच के बाद इस मामले पर अपनी प्रतिक्रया दी है.

36 साल के उस्मान ख्वाजा ने सिडनी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं अपने नाम के आगे एक दोहरा शतक लगाना पसंद करूंगा, लेकिन यह क्रिकेट खेलने का एक शानदार तरीका है और क्रिकेट क्या है. आप ऐसा मुकाम हासिल करना चाहते हैं और कुछ लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं, लेकिन टीम का जीतना भी जरूरी है, इसलिए टीम के लिए सोचना सर्वोपरि है.”

यह भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीत के बाद ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कमिंस द्वारा घोषित की गई पारी की तुलना 2004 के मुल्तान टेस्ट में सचिन तेंदुलकर-राहुल द्रविड़ की घटना से की गई, जब तत्कालीन कप्तान द्रविड़ ने भारतीय पारी की घोषणा की थी. इस दौरान तेंदुलकर 194* रनों पर नाबाद थे और पाकिस्तानी धरती पर एक यादगार दोहरा शतक लगाने से महज 6 रनों से चूक गए थे.

Also Read – ’12 Years Ago On This Day Greatest of All Time Joined Mumbai Indians & The Rest is History’

वहीं, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिर मैच ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ. हालांकि, मेजबानों ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. सिडनी टेस्ट मैच बारिश से प्रभावित रहा.ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 475/4 के स्कोर पर घोषित कर दी थी, जिसके बाद प्रोतियाज टीम ने अपनी पहली इनिंग में 255 रन बनाए. हालांकि, ये रन उन्हें फ़ॉलो-ऑन से नहीं बचा पाए. मगर दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुक्सान पर 106 रन बनाए और बल्लेबाजों ने मैच को ड्रॉ करा लिया.

YouTube video

वीडियो – बाबर और सरफराज़ के बीच छिड़ी कप्तानी की जंग

उस्मान ख्वाजा कितने साल के हैं?

36

Leave a comment