भारतीय (Indian) पुरुष क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में अपने पहले ही मैच में शतक लगाया. वह एशियन गेम्स में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने. यशस्वी ने पहले मैच में 48 गेंदों में शतक ठोका. आपको बता दें कि इंडियन क्रिकेट टीम पहली बार एशियाई खेलों में हिस्सा ले रही है.
यह भी पढ़ें – Asian Games 2023, पहला क्वार्टरफाइनल: भारत ने नेपाल को 23 रनों से हराया, यशस्वी ने जड़ा शतक
यशस्वी जयसवाल ने एशियाई खेलों में अपने पहले मैच में नेपाल के गेंदबाजों की अच्छी खबर ली. उन्होंने 22 गेंदों में अर्धशतक लगाया. इसके बाद अगली 26 गेंदों में उन्होंने अपना शतक भी पूरा कर लिया. यशस्वी ने अपनी शतकीय पारी में 15 गेंदों में 7 छक्के और 8 चौके लगाकर 74 रन बनाए, लेकिन यशस्वी का साथ देने वाले बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 25 रन बनाकर आउट हुए. जबकि तिलक वर्मा 2 और जितेश शर्मा 5 रन ही बना सके.
मगर यशस्वी की 49 गेंद में 100 रन की पारी के बाद शिवम दुबे और रिंकू सिंह ने स्लॉग ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को 20 ओवर में 4 विकेट पर 202 रन तक पहुंचाया. रिंकू ने 15 गेंद पर 37 और शिवम दुबे ने 19 गेंद पर 25 रन बनाये.
इससे पहले, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 में अपने पहले मैच में 20 ओवर में 4 विकेट पर 202 रन बनाए. भारत के 203 रनों की चुनौती के साथ मैदान में उतरे नेपाल ने भी कड़ी टक्कर दी. हालांकि, नेपाल की टीम पूरे ओवर खेलते हुए 9 विकेट पर 175 रन तक पहुंचने में कामयाब रहा.
यह भी पढ़ें: Mohammed Siraj – India’s potential X-factor for ICC World Cup 2023?