एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर 4 राउंड में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच हाई वोल्टेज मैच कोलंबो में खेला जा रहा है. इस मैच में एक बार फिर बारिश विलेन बनी. इससे पहले इसी टूर्नामेंट के ग्रुप मैच में भी खेल बारिश की भेंट चढ़ गया था. इसे देखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने इस मैच के लिए एक दिन रिजर्व रखने का फैसला किया. आइए अब जानते हैं कि अगर मैच रिजर्व डे में जाता है, तो क्या नियम होंगे और यह मैच कब रिजर्व डे में जा सकता है.
देखिए पाकिस्तान ने कैसे की थी BCCI अध्यक्ष की खातिरदारी -VIDEO
Also Read: | Australia dethrone Pakistan from No.1 ranking in ODIs
क्या हैं ‘रिजर्व-डे’ के नियम?
1- सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि मैच रिजर्व डे पर तभी खेला जाएगा, जब तमाम कोशिशों के बावजूद आज मैच समय पर पूरा नहीं हो पाएगा. मैच के दिन अंपायर अंतिम क्षण तक परिणाम घोषित करने का प्रयास करेंगे, लेकिन अगर उसके बाद कोई मैच नहीं होता है, तो इसे रिजर्व डे पर आयोजित किया जाएगा.
2- सबसे खास बात ये है कि रिजर्व डे पर मैच वहीं से शुरू होगा, जहां मैच वाले दिन मुकाबला रोका गया था.
3- अगर मैच पहले दिन कम ओवरों के साथ रिजर्व डे पर जाता है, तो रिजर्व डे पर भी उतने ही ओवर (50) खेले जाएंगे. अगर आज यहां कोई ओवर नहीं खेला जाएगा, तो कल यहीं से मैच दोबारा शुरू होगा और पूरे 50 ओवर का होगा।
4- अगर रिजर्व डे पर भी मैच का नतीजा घोषित नहीं हो सका, तो उसे रद्द कर दिया जाएगा और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा.
गौरतलब है कि इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. कप्तान रोहित शर्मा और युवा ओपनर शुभमन गिल ने भारत को आक्रामक शुरुआत दी. दोनों ने 100 गेंदों पर 121 रनों की साझेदारी की. अब क्रीज पर केएल राहुल और विराट कोहली खेल रहे हैं, जब बारिश के कारण मैच रद्द किया गया, तब भारतीय पारी केवल 24.1 ओवर की थी. इस बार भारत का स्कोर दो विकेट पर 147 रन था.
Also Read: | Asia Cup 2023: ईशान किशन या फिर केएल राहुल, पाकिस्तान के खिलाफ किसे मिलेगा मौका? इरफान पठान ने दिया जवाब