India vs Pakistan- Asia cup 2023
भारत (India) में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप (ICC World Cup 2023) के कार्यक्रम में बदलाव की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है.

भारत (India) में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप (ICC World Cup 2023) के कार्यक्रम में बदलाव की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई से ये मांग की है. एसोसिएशन चाहता है कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हैदराबाद में होने वाला अभ्यास मैच 29 सितंबर को पुनर्निर्धारित किया जाए. एचसीए ने सुरक्षा कारणों से यह मांग की है.

यह भी पढ़ें – Asia Cup 2023: अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज नहीं की, लेकिन नबी ने वनडे में इतिहास रच दिया

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने इस संबंध में बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों को ईमेल कर बताया है कि गणेश विसर्जन और ईद मिलाद-उन-नबी 28 सितंबर को है. ऐसे में स्थानीय पुलिस के लिए इस दौरान मैच के लिए सुरक्षा मुहैया कराना मुश्किल होगा. इस वजह से एचसीए शेड्यूल में बदलाव करना चाहता है. यह पहली बार नहीं है कि हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने शेड्यूल में बदलाव की मांग की है.

इससे पहले हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने भी सुरक्षा कारणों से वर्ल्ड कप मैच लगातार दो दिन आयोजित करने पर नाराजगी जताई थी. विश्व कप के दो मैच 10 और 11 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने प्रस्तावित हैं, लेकिन शेड्यूल में बदलाव के बाद ये मैच 9 और 10 अक्टूबर को होंगे. न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स 9 अक्टूबर को हैदराबाद में आमने-सामने होंगे, जबकि पाकिस्तान और श्रीलंका 10 अक्टूबर को हैदराबाद में दो-दो हाथ करेंगी.

यह भी पढ़ें – Virat is not just a cricketer, he’s an emotion: Nepal’s cricketer after getting Kohli’s autograph on his shoe