Hardik Pandya
भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में महा-मुकाबला खेला जाएगा.

भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में महा-मुकाबला खेला जाएगा. सुपर फोर के इस मैच को दोनों टीमें जीतने की कोशिश करेंगी. ग्रुप चरण के दौरान दोनों टीमों के बीच मैच ड्रॉ रहा था. बारिश के कारण दूसरी पारी नहीं हो सकी थी.

यह भी पढ़ें – Asia Cup 2023: अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज नहीं की, लेकिन नबी ने वनडे में इतिहास रच दिया

अब सुपर फोर राउंड में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर फाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने उतरेगी, जबकि पाकिस्तान की टीम भी सुपर फोर में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेगी. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पिछला सुपर फोर मैच आसानी से जीत लिया था. वहीं, पाकिस्तान के विरुद्ध मैच से पहले उप कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया है.

YouTube video

वीडियो – देखिए पाकिस्तान ने कैसे की थी BCCI अध्यक्ष की खातिरदारी

पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैच से पहले हार्दिक ने कहा, “एक ऑलराउंडर के तौर पर मेरा कार्यभार किसी अन्य की तुलना में दोगुना या तिगुना है, जब टीम का बल्लेबाज बल्लेबाजी करने के बाद क्रीज पर आता है, तो उसका काम खत्म हो जाता है, लेकिन उसके बाद मुझे फिर से गेंदबाजी करनी होती है.”

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ बारिश से प्रभावित पहले मैच में भारत 266 रन पर आउट हो गया था. हार्दिक ने उस मैच में 87 रनों का योगदान दिया था.

हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, “मैच शुरू होने के बाद मेरे लिए आवश्यक ओवरों की संख्या टीम की जरूरतों पर निर्भर करती है. अगर मुझे 10 ओवर की जरूरत नहीं है, तो 10 ओवर फेंकने का कोई मतलब नहीं है, लेकिन अगर जरूरत है, तो मैं 10 ओवर पूरे कर लेता हूं.”

यह भी पढ़ें – Virat is not just a cricketer, he’s an emotion: Nepal’s cricketer after getting Kohli’s autograph on his shoe