ind vs pak
एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर 4 राउंड में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच हाई वोल्टेज मैच कोलंबो में खेला जा रहा है.

एशिया कप 2023 (Asia Cup) की मेजबानी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच विवाद जारी है. हालांकि, एशिया कप की मेजबानी की जिम्मेदारी पाकिस्तान के पास है, लेकिन अभी जो चल रहा है, उसे देखते हुए एशिया कप के पाकिस्तान में आयोजित होने की संभावना कम ही है. यह मामला तब से अटका हुआ है, जब से बीसीसीआई पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि टीम इंडिया सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में क्रिकेट मैच नहीं खेल पाएगी.

यह भी पढ़ें | 48 घंटों में पाकिस्तान ने गवांया नंबर वन का ताज, पीएम शाहबाज शरीफ समेत पूरी टीम को होना पड़ा शर्मसार

एशिया कप 2023 सितंबर में होगा. इसकी मेजबानी पाकिस्तान करेगा, लेकिन बीसीसीआई सचिव और एसीसी अध्यक्ष जय शाह बहुत पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर सकती है. इसके पीछे एक बड़ी वजह भारत और पाकिस्तान के आपसी रिश्ते हैं, जो काफी समय से खराब चल रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के मुद्दे पर बीसीसीआई का समर्थन किया है. हाल ही में पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी ने हाइब्रिड मॉडल का सुझाव दिया था, लेकिन अब श्रीलंका और बांग्लादेश द्वारा बीसीसीआई को दिया गया समर्थन पीसीबी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.

वहीं, पाकिस्तानी चैनल जियो स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर पाकिस्तान में एशिया कप का आयोजन नहीं होता है, तो बांग्लादेश के अलावा श्रीलंका इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार है.

इसी साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप भी होगा, जिसकी मेजबानी भारत कर रहा है. बीसीसीआई इसका पूरा शेड्यूल फाइनल करने में लगा है. इस बीच ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि बीसीसीआई को पाकिस्तान को लिखित आश्वासन देना चाहिए कि 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होगी, जिसमें टीम इंडिया पाकिस्तान में खेलेगी, लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है.

यह भी पढ़ें | IPL 2023: Mark Wood leaves Lucknow Super Giants midway

माना जा रहा है कि एसीसी की अगली बैठक में बीसीसीआई एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के अलावा किसी अन्य देश में कराने पर कड़ा रुख अपनाएगा. खबर है कि बीसीसीआई पीसीबी के उस प्रस्ताव को भी खारिज कर सकता है, जिसमें पीसीबी ने कहा था कि एशिया कप में भारत के मैच किसी और देश में खेले जाएं और बाकी मैच पाकिस्तान में खेले जाएं.

एशिया कप 2023 कहां खेला जाएगा?

पाकिस्तान में