Rohit Sharma
कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ सुपर-4 मैच में इतिहास रच दिया.

भारतीय (Indian) टीम के कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ सुपर-4 मैच में इतिहास रच दिया. श्रीलंका के कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शर्मा ने मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया है.

देखिए पाकिस्तान ने कैसे की थी BCCI अध्यक्ष की खातिरदारी -VIDEO

YouTube video

Also Read: | Australia dethrone Pakistan from No.1 ranking in ODIs

रोहित शर्मा ने अनोखा तिहरा शतक जड़ा है. दरअसल, रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर 300 अंतर्राष्ट्रीय मैच पूरे कर लिए हैं. श्रीलंका के कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में हिटमैन ने मैदान पर उतरते ही यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ रोहित शर्मा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के खास क्लब में शामिल हो गए हैं.

सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 346 मैचों में ओपनर की भूमिका निभाई है. वीरेंद्र सहवाग ने 321 मैचों में भारत को विस्फोटक शुरुआत दी है. फिर रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 300वें मैच में ओपनिंग कर इस खास क्लब में एंट्री की.

फिलहाल, भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच एशिया कप का सुपर-4 मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया.

Also Read: | Asia Cup 2023: ईशान किशन या फिर केएल राहुल, पाकिस्तान के खिलाफ किसे मिलेगा मौका? इरफान पठान ने दिया जवाब