वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. सभी टीमें विश्व विजेता बनने के लिए पूरी तैयारियां कर रही हैं. इस बार वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस बार ये ट्रॉफी जरूर अपने नाम करना चाहेगी. विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. इस टीम में कोई भी बाएं हाथ का तेज गेंदबाज शामिल नहीं है. इसी कड़ी पर बात करते हुए भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बड़ा बयान दिया है. उनके मुताबिक टीम इंडिया को अपने स्क्वॉड में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को शामिल करना चाहिए था.
हाल ही में क्रिकबज पर बातचीत के दौरान कार्तिक ने कहा, टीम मैनेजमेंट पहले से ही तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के बारे में पूरी तरह से स्पष्ट था. सिंह ने बीच के ओवरों और नई गेंद से भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, जिस वजह से उनके बारे में नहीं सोचा गया. हालांकि दिनेश को लगता है कि अर्शदीप जैसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टीम में होने से भारत को अतिरिक्त फायदा मिलता. लेफ्ट आर्म पेसर बल्लेबाजों के खिलाफ जिस एंगल और स्विंग से गेंदबाजी करते हैं, वो विरोधी बल्लेबाजों को अधिक परेशान कर सकता था.
विकेटकीपर बल्लेबाज के मुताबिक विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारत को लेफ्ट आर्म पेसर की कमी जरूर खलेगी. उन्होंने बताया कि दुनिया की जो अन्य टीमें हैं, लगभग उन सबके पास बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि इंडिया उनके सामने किस तरह से बल्लेबाजी करती है. कार्तिक का मानना है कि भारत को अर्शदीप सिंह जैसे क्वालिटी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल करना चाहिए था, इससे टीम अधिक संतुलित दिखाई देगी.