स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने भारत (India) को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup 2023) के फाइनल में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने आधे से ज्यादा बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर खिताब अपने नाम कर लिया. श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवर खेलकर 50 रन बनाने में सफल रही. टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 51 रनों की चुनौती थी. इस लक्ष्य को आसानी से पूरा कर लिया गया.
यह भी पढ़ें – Are you out of your mind? Shoaib Akhtar slams Pakistan fans
मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट लिए. यह मोहम्मद सिराज के क्रिकेट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. साथ ही इसके चलते उन्होंने कई रिकॉर्ड भी तोड़े. सिराज एशिया कप फाइनल में पांच से अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने. इसी के चलते मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अपनी राय जाहिर की.
सिराज ने मैच के बाद कहा, “एक सपने जैसा लगता है. पिछली बार मैंने ऐसा श्रीलंका के खिलाफ थिरुवनंतपुरम में किया था. चार विकेट जल्दी ले लिए गए, लेकिन पांच विकेट सुरक्षित नहीं हो सके. जो किस्मत में है वही मिलता है, आज ये एहसास हुआ.”
वीडियो – अफरीदी ने खोल दी बाबर आज़म की पोल
उन्होंने आगे कहा, “आज ज्यादा कोशिश नहीं की. मैं गेंदबाजी करते समय स्विंग देखता हूं. पिछले मैचों में ऐसा करना संभव नहीं था. लेकिन आज स्विंग थी और मुझे आउटस्विंगर से अधिक विकेट मिले.”
श्रीलंका का एक भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. पांच बल्लेबाज शून्य पर पवेलियन लौटे. कुसल परेला, समरविक्रमा, असलंका, शनाका और मथिशा पथिरा शून्य पर आउट हुए. पथुम निसंका 2, कुसल मेंडिस 17, धनंजय डिसिल्वा 4, डुनिथ वेल्लालगे 8, प्रमोद मदुशन 1 और दुशान हेमंथा ने नाबाद 13 रन बनाए. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट, हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिया.
यह भी पढ़ें – ICC ODI Batsmen Rankings: शुभमन, विराट और रोहित टॉप-10 में, बवुमा ने भी लगाई लंबी छलांग