पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बाबर आज़म (Babar Azam) पर महान तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने तीखा हमला किया है। अख्तर का कहना है कि बाबर को पाकिस्तान का सबसे बड़ा ब्रांड होना चाहिए, लेकिन वो नहीं हैं, क्योंकि उन्हें इंग्लिश में बात करना नहीं आता है।
47 साल के शोएब अख्तर ने एक पाकिस्तानी चैनल के साथ बातचीत करते हुए कहा, “आप देख लें टीम में कोई कैरेक्टर नहीं है। ना ही कोई बात करने का तरीका। जब वो प्रेजेंटेशन में आते हैं, तो कितना अजीब लगता है। कितना मुश्किल है इंग्लिश सीखना और बात करना? क्रिकेट खेलना एक काम है और मीडिया को संभालना दूसरा। अगर आप बोल नहीं सकते हैं, तो मुझे माफ़ कीजिए, लेकिन आप टीवी पर खुद को अभिव्यक्त नहीं कर पाएंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं खुले तौर पर कहना चाहता हूं कि बाबर आज़म को पाकिस्तान में सबसे बड़ा ब्रांड होना चाहिए, लेकिन वो पाकिस्तान में सबसे बड़ा ब्रांड क्यों नहीं बन पाए? क्योंकि वो इंग्लिश बोल नहीं सकते हैं।”
गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर तनवीर अहमद भी बाबर की कमजोर अंग्रेजी की आलोचना कर चुके हैं। तब बाबर ने सफाई देते हुए कहा था, “मैं एक क्रिकेटर हूं और मेरा काम क्रिकेट खेलना है। मैं ‘गोरा’ नहीं हूं, जो पूरी तरह से अंग्रेजी जानता है। हां, मैं इस पर काम कर रहा हूं, लेकिन आप इन चीजों को समय के साथ सीखते हैं। आप एकदम से ये चीजें नहीं सीख सकते।”
हरमनप्रीत और स्मृति ने बना दिया महा रिकॉर्ड – VIDEO
28 वर्ष