टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अध्यक्षता वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है। समिति में चेतन के साथ देबाशीष मोहंती, सुनील जोशी और हरविंदर सिंह थे। बोर्ड अब नई चयन समिति का गठन करेगा। इसके लिए आवेदन भी मांगे गए हैं।
दरअसल, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने दो बड़े इवेंट खेले, लेकिन दोनों ही इवेंट में टीम ने उम्मीद मुताबिक प्रदर्शन नहीं दिखाया। नीली जर्सी वाली टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में हार गई, जबकि एशिया कप 2022 के भी फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी। इसके बाद टीम सेलेक्शन पर काफी सवाल उठे थे और अब चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया है।
बीसीसीआई के इस फैसले से विराट कोहली के फैंस काफी खुश हैं। उन्होंने चेतन शर्मा और सौरव गांगुली पर कोहली से जबरन टेस्ट और वनडे प्रारूप की कप्तानी लेने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर कई मीम्स शेयर किए हैं। तो आइये नजर डालते हैं सोशल वीडियो पर वायरल हो रहे है टॉप मीम्स पर –
टीम इंडिया को मिला नया मास्टरमाइंड हेड कोच -VIDEO
Q. विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल कितने शतक जड़े हैं?
A. 71