SA vs IND: टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया ने जमकर बहाया पसीना, देखिए तस्वीरें
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले टेस्ट से पहले अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय खिलाड़ी.भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को तवज्जो देते हुए टीम के अन्य साथी खिलाड़ी. तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने गेंदबाजी का जमकर अभ्यास किया. अपनी फिटनेस को हासिल करने की जद्दोजहद में लगे हैं इशांत. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से खेले जाने वाले तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच से पहले टीम इंडिया ने जमकर अभ्यास किया. भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी लय को हासिल करने की तलाश में हैं. वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाना चाहेंगे.