विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का आगाज आज से हो रहा है। पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात जाइंट्स (Gujarat Giants) के बीच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। मगर इस मैच से पहले पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने मुंबई इंडियंस की टीम की एक बड़ी खामी का खुलासा किया है, जिसका विपक्षी टीमें जमकर फायदा उठा सकती हैं। आकाश का कहना है कि मुंबई को इस टूर्नामेंट में एक अच्छी भारतीय तेज गेंदबाज की कमी खल सकती है।
45 साल के आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, “मुंबई इंडियंस ने काफी अच्छी टीम बनाई है। उनके पास काफी सारे ऑलराउंडर हैं। हरमनप्रीत कौर, हीली मैथ्यूज, नताली सीवर, कैथरिन ब्रन्ट, अमेलिया केर और पूजा वास्त्रकर जैसी ऑलराउंडर उनके खेमे में हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “इसके अलावा हीथर ग्राहम और क्लोए ट्रायन के रूप में भी उनके पास दो और ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। हालांकि, आज के मैच में इसाबेल वोन्ग खेल सकती हैं, क्योंकि उनके (मुंबई इंडियंस के) पास तेज गेंदबाजी में कोई बेहतरीन भारतीय विकल्प मौजूद नहीं है।”
गौरतलब है कि 13 फरवरी को मुंबई में संपन्न हुए ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने 6 विदेशी खिलाड़ियों समेत कुल 17 खिलाड़ी ख़रीदे थे। ऑक्शन में एमआई की सबसे महंगी खरीद इंग्लैंड की नताली सीवर रहीं थी, जिन्हें उन्होंने 3.20 करोड़ रुपये खर्चकर अपने साथ जोड़ा था।
WPL में गुजराती गर्ल्स का गूंजेगा बिगुल – VIDEO
बेथ मूनी