विमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने मेग लैनिंग (Meg Lanning) को अपने कप्तान के रूप में चुना है। गुरुवार को एक कार्यक्रम में टीम ने इसकी घोषणा की। वहीं, भारतीय टीम की स्टार बैटर जेमिमा रोड्रिगेज (Jemimah Rodrigues) को उपकप्तान बनाया गया है।
30 साल की मेग लैनिंग क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई करते हुए 5 बार विश्व कप का ख़िताब जीता है। कप्तानी में मेग का रिकॉर्ड एमएस धोनी और रिकी पोटिंग से भी बेहतर है। पोटिंग की लीडरशीप में ऑस्ट्रेलिया ने 4 आईसीसी ट्रॉफी जीती है, जबकि धोनी ने भारत को 3 बार आईसीसी ट्रॉफी का खिताब दिलाया है।
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में संपन्न हुआ महिला टी20 विश्व कप भी ऑस्ट्रेलिया ने मैग लैनिंग की अगुवाई में जीता था। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स का उन्हें अपना उन्हें अपना कप्तान नियुक्त करना लाजमी था।
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड इस प्रकार है –
जेसिया अख्तर, स्नेहा दीप्ति, लौरा हैरिस, मैग लैनिंग, अपर्णा मोंडल, जेमिमा रोड्रिगेज, शैफाली वर्मा, ऐलिस केप्सी, जेस जोनासेन, मरिज़नने कप्प, मीनू मणि, तानिया भाटिया, तारा नोरिस, शिखा पांडेय, अरुंधति रेड्डी, टीटस साधु, पूनम यादव, राधा यादव।
UP की शेरनियों में है WPL जीतने का दमखम ? – VIDEO
4 मार्च