Ajinkya Rahane WTC Final
रोहित शर्मा के साथ इंग्लैंड घूमना पसंद करते हैं अजिंक्य रहाणे।

आईपीएल 2023 और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टीम इंडिया (Team India) में वापसी की है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 – 23 (WTC Final) के फाइनल के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है। इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रहाणे का एक वीडियो शेयर किया है, जिनमें वे कई दिलचस्प सवालों के जवाब दे रहे हैं।

बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अजिंक्य रहाणे पर एक के बाद एक सवाल दागे जा रहे हैं। रहाणे भी इस सवालों का मुस्कुराते हुए जवाब दे रहे हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज से, जब उनके इंग्लैंड में फेवरेट मैदान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान का नाम लिया। अजिंक्य ने बताया कि इस मैदान पर उन्होंने शतक जमाया था, जिसके चलते भारतीय टीम जीत दर्ज करने में सफल रही थी।

वहीं, जब रहाणे से पूछा गया कि वे इंग्लैंड में टीम इंडिया के किस खिलाड़ी के साथ घूमना पसंद करेंगे, तो इस पर उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा का नाम लिया। साथ ही 34 साल के अजिंक्य रहाणे ने खुलासा किया कि उन्हें कैपचिनो कॉफी से ज्यादा ब्लैक कॉफी पसंद है।

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में रहाणे एक अलग रूप में नजर आए। उन्होंने 14 मैचों में 172 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए। ऐसे में अब फैंस को आगामी डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी उनसे ऐसे ही धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीदें हैं।

लंदन में स्पॉट हुए शुभमन और सारा – VIDEO

YouTube video