ऑस्ट्रलियाई टीम
भारत आकर 19 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त करेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, पूर्व दिग्गज ने की भविष्यवाणी

ऑस्ट्रेलियाई (Australia) क्रिकेट टीम फरवरी में चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलने भारत दौरे पर आएगी। कंगारुओं ने भारतीय सरजमीं पर आखिरी टेस्ट सीरीज 2004 में जीती थी। ऐसे में इस बार भी श्रृंखला में टीम इंडिया (Team India) का दबदबा अधिक रहने की उम्मीद है। मगर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ खिलाडी एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) को लगता है कि मौजूदा ऑस्ट्रलियाई टीम 19 साल बाद भारत को उन्ही के घर में हराने में सफल रहेगी।  

51 साल के गिलक्रिस्ट ने फॉक्स स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, “हमने उस समय(2004 में)  अपनी मानसिकता को बदलने की कोशिश की थी और मुझे ये देखने में दिलचस्पी होगी कि क्या ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस बार ऐसा कर सकते हैं?”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया यह सीरीज जीतेगी। मुझे लगता है कि इस बार एक अच्छी टीम भारत जा रही है। ये टीम भी 2004 की हमारी जैसी टीम लग रही है। अक्सर टीमें कुछ नए स्पिनर्स को भारत में लाने की कोशिश करती हैं, लेकिन ये काम नहीं करता है। अपने सर्वश्रेष्ठ चार गेंदबाजों को चुनें और निरंतर उनके ही साथ खेलें।”


   
गौरतलब है कि 2004 में जब ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी, तो एडम गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान थे। चार मुकाबलों की श्रृंखला का पहला मैच मेहमानों ने 217 रन से जीता था। दूसरा मैच ड्रॉ रहा, जबकि तीसरा मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया ने 352 रन से अपने नाम किया। हालांकि, आखिरी मैच भारत ने 13 रन से जीता था।

सरफराज के चक्कर में बुरा फंसा BCCI- VIDEO

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला ख़िताब किसने जीता था?

न्यूजीलैंड ने।

Leave a comment

Cancel reply