पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज शोएब मलिक (Shoaib Malik) टेस्ट और वनडे प्रारूप से रिटायरमेंट ले चुके हैं, लेकिन टी20 अंतर्राष्ट्रीय से अभी वो नहीं हटे हैं। 1 फरवरी 2023 को शोएब 41 साल के हो जाएंगे। मगर उनका कहना है कि अब भी उनके अंदर क्रिकेट खेलने की भूख है और वो अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के दौरान कहा, “मेरा भरोसा करें, भले ही मैं टीम में सबसे उम्रदराज हूं, लेकिन आप मेरी फिटनेस की तुलना 25 साल के खिलाड़ी से कर सकते हैं। मैं अभी भी खेल का आनंद लेता हूं और मुझे अभी भी लगता है कि मेरे अंदर भूख है और जब तक ये दो चीजें हैं, मैं क्रिकेट खेलता रहूंगा और इसलिए मैं अभी रिटायरमेंट की सोच भी नहीं रहा हूं।”
शोएब ने आगे कहा, “मैं संन्यास लेना चाहता हूं, लेकिन अभी मैं इसके बारे में सोच भी नहीं रहा हूं और जब भी मुझे मौका मिलता है, तो मैं अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाता हूं। मुझे जहां भी मौका मिलेगा मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दूंगा।”
जानकारी के लिए आपको बता दें कि शोएब मलिक ने पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट, 287 एकदिवसीय और 124 टी20 आई मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 61 अर्धशतकों और 12 शतकों की मदद से कुल 11867 रन बनाए। मलिक 2018 में पहले पुरुष क्रिकेटर बने थे, जिन्होंने 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
5 क्रिकेटर्स ने स्पोर्ट्स पर्सन को बनाया है हमसफर – VIDEO
सानिया मिर्जा