दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के महान बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने वर्ष 2021 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से सन्यांस ले लिया था। वे लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम का हिस्सा रहे। अब एबी ने अपने हालिया इंटरव्यू में आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि यह विश्व की सर्वश्रेष्ठ लीग है। साथ ही डीविलियर्स ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अपने खिलाड़ियों को बाहर की लीग में न जाने देने के फैसले की भी तारीफ की है।
38 साल के एबी डी विलियर्स ने कहा, “भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में भाग लेने की अनुमति नहीं है। बीसीसीआई के पास अपने खिलाड़ियों के लिए एक स्पष्ट योजना है। वे विश्व कप जीतना चाहते हैं, वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनके खिलाड़ियों को एक्सपोजर मिले और इसके लिए आईपीएल की तुलना में कोई और बेहतर लीग इस विश्व में नहीं है।”
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट सहित कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स अनेकों बार बीसीसीआई के रुख पर सवाल उठा चुके हैं। उनका कहना है कि विदेशी लीगों में भारतीय खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के कारण विदेशी टूर्नामेंटों को आर्थिक रूप से नुकसान हुआ है। इसके विपरीत आईपीएल के मीडिया अधिकार की कीमत रिकॉर्ड नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई हैं।
टेस्ट क्रिकेट से खत्म होगा विराट युग? – VIDEO
47