एरोन फिंच
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यांस

ऑस्ट्रेलिया (Australia) क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 12 साल तक क्रिकेट खेला और इस दौरान कई बड़े कीर्तिमान स्थापित किए। उन्होंने 2021 में ऑस्ट्रेलिया को पहला आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का खिताब जिताया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पिछले साल सितंबर में वनडे से संन्यास लिया था और अब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यांस लेने का फैसला लिया है।

36 साल के एरोन फिंच ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा, “मुझे ये एहसास हो गया है कि मैं 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाऊंगा। इसी वजह से संन्यास लेने का अब यही सही समय है, ताकि टीम को उसी हिसाब से प्लान करने का टाइम मिले।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं अपनी फैमिली, खासकर अपनी वाइफ, मेरे साथी खिलाड़ियों, क्रिकेट विक्टोरिया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद देता हूं। इसके अलावा फैंस का भी आभार, जिन्होंने मेरे पूरे इंटरनेशनल करियर के दौरान मुझे इतना प्यार दिया। 2021 में टी20 विश्व कप और 2015 में वनडे विश्व कप की जीत को मैं हमेशा याद रखुंगा।”

एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 टेस्ट, 146 वनडे और 103 टी20 आई मैच खेले हैं। उन्होंने सर्वाधिक 76 टी20 आई मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी है। साथ ही फिंच के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 76 गेंदों पर 172 रनों की पारी खेली थी।

YouTube video
एरोन फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कितने शतक लगाए हैं?

19 शतक.

Leave a comment