west indies
वेस्टइंडीज टीम के 5 और सदस्य पाए गए कोविड-19 पॉजिटिव, रद्द हो सकता है पाकिस्तान दौरा

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए मौजूदा समय अच्छा नहीं चल रहा है. टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां उनके कुछ खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. वेस्टइंडीज क्रिकेट ने बताया कि उनके पांच सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इन पांच में से तीन खिलाड़ी हैं, जबकि एक सहायक कोच और एक टीम के फिजिशियन हैं.

यह भी पढ़ें | IND v NZ: वसीम जाफर ने साझा की विराट कोहली पर अब तक की सबसे मजेदार वीडियो, देखिए

कोरोना से संक्रमित पाए गए खिलाड़ियों में विस्फोटक बल्लेबाज शाई होप, बाएं हाथ के स्टार स्पिनर अकीला हुसैन और धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी जस्टीन ग्रीव्स शामिल हैं. उनके अलावा सहायक कोच रॉडी एस्टविक और टीम के फिजिशियन अक्षय मानसिंह को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

उल्लेखनीय है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पाक दौरे पर अब खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. ऐसे में मेहमानों का यह टूर बीच में ही कैंसिल किया जा सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज टीम का कोरोना टेस्ट कराया था. इससे पहले मेहमान टीम के तीन खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे.

Leave a comment