PAK vs WI
नेशनल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (एनसीओसी) ने आगामी वेस्टइंडीज सीरीज के लिए दर्शकों को कराची के नेशनल स्टेडियम की पूरी क्षमता के लिए अनुमति दे दी है.

नेशनल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (एनसीओसी) ने आगामी वेस्टइंडीज सीरीज के लिए कराची के नेशनल स्टेडियम में 100 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दे दी है.

कोविड -19 महामारी के आने के बाद यह पहली बार है जब 100 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में मैच देखने की अनुमति दी गई है, क्योंकि एनसीओसी ने पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए दर्शकों की उपस्थिति को 25% तक सीमित कर दिया था. हालंकि, वह सीरीज सुरक्षा कारणों की वजह से नहीं हो पाई थी.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वेस्टइंडीज की टीम 9 दिसंबर को कराची पहुंचेगी, जहां कैरिबियाई टीम 3 टी20 आई और 3 एकदिवसीय मैच खेलेगी. टी20 सीरीज की शुरुआत 13 दिसम्बर से होगी. तीन टी20 आई के बाद 18 से 22 दिसंबर के बीच 3 एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे.

पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज सीरीज का कार्यक्रम:

टी20 सीरीज
13 दिसंबर – पहला टी20 मैच, कराची
14 दिसंबर – दूसरा टी20 मैच, कराची
16 दिसंबर – तीसरा टी20 मैच, कराची

वनडे सीरीज
18 दिसंबर – पहला वनडे, कराची
20 दिसंबर – दूसरा वनडे, कराची
22 दिसंबर – तीसरा वनडे, कराची

Leave a comment