टीम इंडिया
भारत के बेटियों ने लहराया परचम, आईसीसी की बेस्ट टी20 आई टीम में दिखाया अपना दबदबा

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने साल 2022 की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 आई टीम की घोषणा कर दी है। इस खास टीम में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है। हिंदुस्तान (India) की 4 बेटियों ने अपने कमाल के प्रदर्शन के दम पर यह सम्मान प्राप्त किया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की तीन, जबकि पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका की एक-एक खिलाड़ियों को 11 सदस्यीय टीम में जगह मिली है।

दिग्गज खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने लगातार चौथी बार इस खास टीम में स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह भी इस टीम में शामिल हैं। आईसीसी ने न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन को कप्तान नियुक्त किया है।

प्रदर्शन की बात करें, तो मंधाना ने साल 2022 में 33 की औसत और 133.48 की स्ट्राइक रेट से 594 रन ठोके थे। उन्होंने इस दौरान 21 पारियों में 5 अर्धशतक जड़े। स्टार गेंदबाज दीप्ति ने पिछले साल टी20 में 29 विकेट झटके थे। महिला टी20 आई में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली संयुक्त रूप से तीसरी गेंदबाज रहीं। यहीं नहीं उन्होंने 37 की औसत और 136.02 की स्ट्राइक रेट से 370 रन भी बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष के लिए भी साल 2022 कमाल का रहा। उन्होंने 18 मैचों में 259 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी के लिहाज से साल 2022 रेणुका के नाम रहा, उन्होंने टी20 क्रिकेट में 23.95 की औसत और 6.50 की इकोनॉमी रेट से 22 विकेट लिए।

आईसीसी द्वारा जारी की गई वर्ष 2022 की बेस्ट टी20 टीम इस प्रकार है –

बेथ मूनी, स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, एश गॉर्डनर, ताहिला मैक्ग्रा, निदा डार, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, सोफिया एक्लस्टन, इकोना रानाविरा और रेणुका सिंह।

सूर्यकुमार ने महाकाल से लगाई पंत की वापसी की गुहार – VIDEO

YouTube video
स्मृति मंधाना की उम्र कितनी है?

26 वर्ष

Leave a comment